विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न
चंद्र प्रकाश -नगर अध्यक्ष, सतेन्द्र सिंह- नगर संयोजक बने
कासगंज:विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक प्रभु पार्क में आहूत की गई। बैठक में जनपद कासगंज के समस्त प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारी सहित प्रांत, विभाग व जिला के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रांत सह धर्म रक्षा संपर्क प्रमुख जगदीश विरथरे ने विहिप के मूल विचार( कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, व स्वभाव का जागरण) के संदर्भ में प्रचार करने पर जोर दिया।
बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मोहित गुप्ता ने प्रयागराज में आयोजित केंद्रीय प्रन्यास मंडल द्वारा प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। प्रस्ताव में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी, हिंदू जनसंख्या में कमी आदि विषयों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की)
विभाग संयोजक अमरी श वशिष्ट ने दिनांक 9 मार्च को एक दिवसीय व दिनांक 25 मई को सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा हेतु अभी से कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा।
बैठक में जिला मंत्री नवीन सक्सेना ने आगामी 6 माह में आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव, श्री राम उत्सव, रामायण प्रतियोगिता, बजरंग दल, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी व परिषद के प्रशिक्षण वर्ग एवं सेवा सप्ताह आदि के कार्यक्रमों की तिथि व उनके प्रबंधन के बारे में जिम्मेदारी सौंपी। चंद्रप्रकाश को विहिप नगर अध्यक्ष एवं सत्येंद्र सिंह को बजरंग दल के नगर संयोजक की घोषणा कर पटका पहनकर स्वागत किया।
अंत में जिला अध्यक्ष प्रमोद साहू ने सभी मनोनीत पदाधिकारी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मोहित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ,जिला सह मंत्री कृष्ण मुरारी व नरेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक गोविंद महेरे एवं जिला गौ रक्षा प्रमुख यतेंद्र कुलश्रेष्ठ को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, शशांक शारदा, संजय गौड़ ,प्रदीप काबरा, राजेंद्र मौर्य, अवधेश स्वर्णकार, अभिषेक सोनी, विनोद कुशवाहा, सुरेश मिश्रा, ओमकार सैनी, संस्कार बिरला, राधेश्याम असावा, चिराग टंडन, नमन गुप्ता आदि बहुत से पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author: Soron Live 24



