कासगंज वार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गिरजा शंकर दुबे।
कासगंज। जनपद के न्यायालय में बीते दिवस हुए बार एसोसिएशन का चुनाव का शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कासगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पर अधिवक्ता गिरजा शंकर दुबे 34 मतों से विजय रहे, तो वही महासचिव पद पर अधिवक्ता महिपाल राजपूत 38 मतों से विजय रहे।
आपको बतादे कासगंज न्यायालय में बीते दिवस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान गया था। इस मतदान प्रक्रिया में 453 अधिवक्ता शामिल हुए थे। जिन्होने अपने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं इस चुनाव को लेकर न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जिसका शुक्रवार को मतगणना हुई। मतगणना पूर्ण होने पर कासगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पर गिरजा शंकर दुबे अधिवक्ता को 162 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोरद्वाज वर्मा अधिवक्ता को 128 मत मिले। जिसके चलते गिरजा शंकर दुबे अधिवक्ता 34 मतो से विजय प्राप्त की। वहीं महासचिव पद के लिये महीपाल अधिवक्ता को 160 मत प्राप्त हुए, जबकि हेमसिंह अधिवक्ता को 122 मत प्राप्त हुए। जिससे महीपाल अधिवक्ता ने 38 मतो से विजय प्राप्त की। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये अनुराग अधिवक्ता को 156 मत मिले, जबकि मोहम्मद रफीक खां अधिवक्ता को 111 मत प्राप्त हुए। जिससे अनुराग अधिवक्ता 45 मतों से विजय प्राप्त हुई। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये अमित उपाध्याय अधिवक्ता को 175 मत प्राप्त हुए, जबकि चन्द्रपाल अधिवक्ता को 159 मत प्राप्त हुए और अमित अधिवक्ता ने 16 मतों से विजय प्राप्त की। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिये अभिषेक कुमार अधिवक्ता को 179 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी गौरव रायजादा अधिवक्ता को 136 मत प्राप्त हुए और अभिषेक अधिवक्ता ने 16 मतों से विजय प्राप्त की। वहीं जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष व पूरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
फोटो , कैप्शन-नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत करते अधिवक्तागण।

Author: Soron Live 24



