Soron Live 24

प्राचीन मंदिर पारना मठ में आज होगी शिवार्चन पारना मठ मंदिर में मत्था टेकने से होती है मनोकामना पूरी।

प्राचीन मंदिर पारना मठ में आज होगी शिवार्चन
पारना मठ मंदिर में मत्था टेकने से होती है मनोकामना पूरी।


कासगंज। महा शिवरात्रि पर्व को लेकर पूरे प्रदेश के साथ साथ कासगंज जनपद के भी मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। नगर में शिव भक्तों द्वारा स्थान-स्थान पर कांवरियों की सेवा और उनके विश्राम के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। इसी क्रम में कासगंज नगर के सोरों रोड आवास विकास काॅलोनी स्थित श्री रामायणेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर पारना मठ में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कई दिनों से शिव- आराधना के अति विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम चलाये गए। इनमें  भंडारा, हवन, रुद्राभिषेक, श्रृंगार, शिव-विवाह- महिला संकीर्तन और प्रसाद वितरण कांवर सेवा आदि के समायोजन पारम्परिक रूप से सम्पन्न हुए।
पारना मठ हमारे ब्रज क्षेत्र में विराजमान, कासगंज जनपद के प्राचीन शिव मंदिरों में से एक मंदिर है। जो आदि वराह क्षेत्र के प्राचीन शिव श्रृंखला के अन्तर्गत मथुरा -सोरों नेशनल हाईवे पर स्थित यह मंदिर, हमारे ब्रज क्षेत्र का गौरवमयी प्राचीन  महादेव मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता है कि प्रातः काल से ही शिव भक्तों का मेला सा लगने लगता है और संध्या-आरती तक रहता है। मंदिर के पुजारी सुशील त्यागी ने बताया कि यह मंदिर अंग्रेजो के समय का है, बताया कि इस मंदिर की महिमा ऐसी है कि जो भी भक्त भोलेनाथ से मंगाता है उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है, इतना ही नहीं जो भक्त मंदिर के पास से गुजरते हुए भी कुछ मांग लेता है बाबा उसकी भी मनोकामना पूरी करते हैं। जो भी भक्त जन नियमित रूप से भगवान् शिव का जलाभिषेक करते हैं, उन पर बेलपत्र चढ़ाते हैं उनके समस्त संकट पल भर में कट जाते हैं। यही कारण है कि कासगंज जनपद के प्राचीन मंदिर पारना मठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रहती है। मंदिर की दिव्य सजावट और शिव का अद्भुत श्रृंगार, मंदिर की साफ सफाई और निस्वार्थ सेवा का श्रेय जाता है।

फोटो-पारना मठ मंदिर में हवन पूजन करते श्रद्वालु।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *