Soron Live 24

2920 परीक्षार्थियों छोडी प्रथम दिन की परीक्षा परीक्षा में सम्मिलित होने को पंजीकृत थे 39437 परीक्षार्थी

2920 परीक्षार्थियों छोडी प्रथम दिन की परीक्षा
परीक्षा में सम्मिलित होने को पंजीकृत थे 39437 परीक्षार्थी


कासगंज। जनपद में पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरु हो गई है। इन परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है। जनपद हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के 39437 परीक्षार्थी बैठने थे, जिनमें से 2920 परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा छोड दी। वहीं परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन ने कासगंज जिले को 3 जोन और 8 सेक्टर में विभाजीत कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
आपको बतादे कासगंज जिले में सोमवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत हो गई है। इन परीक्षाओं के लिए कासगंज जिले में 59 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। जिनमें प्रथम पाली सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई, जो कि पौने 12 बजे तक चली। इस दौरान हाईस्कूल का हिन्दी विषय व इंटर का हिन्दी विषय का पेपर संपंन कराया गया। कठिन विषय न होने के बावजूद भी परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। दोपहर बाद तक प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र पर जमा हो सकीं। संकलन केंद्र के प्रभारी ने बताया कि प्रथम पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा के लिए 20783 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 1731 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं, जबकि 19052 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। वहीं प्रथम पाली में ही इंटर मीडियम के हिन्दी विषय की परीक्षा के लिये 18654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 1189 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं, जबकि 17465 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। वहीं जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 3 जोन और 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है। और जिले में 9 अतिसंवेदनशील व 10 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर 59 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे  और कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
——–

अमांपुर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परीक्षा को लेकर विधार्थियों में दिखा उत्साह।
अमांपुर। कस्बा अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। दोनों पालियों में परीक्षार्थी शामिल हुए। सोमवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की पहली पाली में हिन्दी की परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। निर्धारित समय से पूर्व ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
————

डीएम व एसपी ने बोर्ड परीक्षा केन्द्र श्री गणेश इण्टर कॉलेज, सूरज प्रसाद डागा का किया निरीक्षण।
कासगंज। जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने संयुक्त रूप से हाईस्कूल, इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 के परीक्षा केन्द्र श्री गणेश इण्टर कालेज, सूरज प्रसाद डागा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और शांत वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की भी जांच की, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *