Soron Live 24

तीर्थ नगरी सोरों में बम बम भोले,शिव भक्ति में सराबोर नजर आए कांवड़िया

गंगाघाटों से शिवालयों तक गूंजे जयकारे
शिव भक्ति में सराबोर नजर आए कांवड़िया
शिव भक्तों ने जमकर की कांवड़ियों की सेवा

कासगंज।(सचिन उपाध्याय )महा शिवरात्रि पर्व के चलते शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में कांवड़िया गंगाजल लेने के लिए मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों पहुंचे। गंगाघाटों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भेले के जयकारे वातावरण में गूंजायमान हुए। मंगलवार को गंगा घाटों पर शिव भक्त कावड़ियों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी तथा मार्गों पर कांवड़ियों की टोलियां नजर्र आइं। यातायात व्यवस्था को चुस्त- दुरूस्त रखने के लिए ट्रैफिक और सिविल पुलिस ने दिनभर पसीना बहाया। वहीं शिव भक्तों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों की जमकर सेवा की और पुण्य कमाया। मंगलवार को रातभर मार्गों पर बम-बम भेले के जयकारे सुनाई देते रहे।
महा शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और पड़ौसी जनपदोें से हजारों की संख्या में कांवड़िया गंगाजल लेने सोरों, कछला, लहरा, कादरवाड़ी आदि गंगाघाटों पर पहुंचे। गंगाजल लेकर कांधे पर कांवड़ रखकर कांवड़ियों ने मीलों का सफर तय किया। कांवड़ियों की अपार भीड़ और बम-बम भेले के जयकारों से माहौल भक्तिमय नजर आया। मंगलवार को गंगाघाटों पर गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों की अपार भीड़ देखने को मिली। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए नजर आए। शिवभक्तों ने जगह-जगह सेवा शिविरों का आयोजन किया। शिवभक्तों ने कांवड़ियों को फलाहार, दूध, मेवा, मिठाईयां, भोजन और दर्द निवारक दवाईयों का वितरण किया। सेवा शिविरों में शिवभक्तों ने कांवड़ियों के विश्राम के उचित प्रबंध भी किए। मंगलवार की रातभर मांर्गों पर बम-बम भेले की जयकारे वातावरण में गुंजायमान होते रहे और शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे। आज शुक्रवार की सुबह शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक कर मनौंतियां मांगेगे। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक और सिविल पुलिस ने पसीना बहाया।
———-
कावड़ियों की सेवा में लगे संघ के स्वंयसेवक
कासगंज। नगर से कांवड लेकर जा रहे कांवडियो की सेवा के लिये जहां जगह जगह समाजसेवी लगे हुए है। तो वहीं नगर में स्वयंसेवक भी कांवडियों की सेवा में लगे हुए है। नगर में पहुंच रहे कावड़ियो पर स्वयंसेवकों ने पुष्प वर्षा की व कावड़ यात्री रास्ता न भटके इस हेतु चैराहों व मुख्य मार्गों पर स्वयंसेवक तैनात रहे। वहीं नगर कार्यवाह हिमांशु माहेश्वरी ने कहा कि संघ समाज में रहकर समाज के व्यक्तियों द्वारा ही समाज में समाज परिवर्तन का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में संगठन अपने शताब्दी वर्ष में भी प्रवेश कर रहा है। संघ अपने शताब्दी वर्ष में भी प्रवेश कर रहा है जिसमे एक मुख्य उद्देश्य नागरिक कर्तव्य के जागरण का भी है। इस दौरान जिला प्रचारक संदीप, नगर प्रचारक दिलीप, जिला सेवा प्रमुख जुगेंद्र, नगर संघचालक शरद माहेश्वरी, नगर कार्यवाह हिमांशु माहेश्वरी, जिला सहप्रचार प्रमुख विनीत कुमार, अंकित जैन, वंश गॉड, भगवती (गुरुजी), मोहित, वैभव उपाध्याय, भगवान दास, हर्षित आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
————

महाशिवरात्रि को लेकर  चहुंओर गूंज रहे भोले के जयकारे,
अमांपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए शिव भक्त कांवड़ियों में उत्साह नजर आ रहा है। गंगाघाटों की ओर से आने वाले कांवडियों के हर हर महादेव, बम-बम भोले, हर हर गंगे के जय घोषों सें मार्ग गूंज रहे है। कांवड़ियों के जत्थों में पुरूषों के साथ महिल श्रद्घालु भी बढ़ चढ़कर सहभागिता कर रही है। आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु गंगाजल भरने के लिए गंगातटों पर पहुंच चुके है। वही लोगों में कांवड़ को लेकर खासा उत्साह है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पूजा साम्रगी व कांवड़ के सामान की दुकाने सजी हुई है। जगह-जगह कांवड़ लेने जाने वाले भक्त खरीदारी करते दिखाई दे रहे है। महाशिवरात्रि को लेकर कस्बा में बम-बम भाले की गूंज सुनाई देने लगी है। कछला गंगा घाट से श्रद्धालु कांवड़ भरकर ले जा रहे हैं। कस्बा की सड़कों पर गंगाजल लेकर बाबा भोले का जयकारा लगाते हुए पैदल जा रहे है। कस्बा की ओर से बटेस्वर, आगरा, ओछा, धौलपुर, के सैकड़ों कांवड़िया भगवान के जयकारे लगाते हुए कस्बा से गुजर रहे है।
—————

जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सेवा हेतु लगाया कावंड़ सेवा कैम्प
कासगंज। महाशिवरात्रि में भोले बाबा के भक्त कांवड़ लेने जनपद कासगंज में स्थित लहरा घाट में बहुत-बहुत दूर से आ रहे हैं। इन कॉवड़ियों की सेवा में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी कावड़ियों की सेवा हेतु फलाहार,अल्पाहार व चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, तथा अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल द्वारा अपने हाथों से शिव भक्तों को छाछ, केले, सेव, अंगूर बिस्कुट, पेटा व पानी आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखो श्रद्धालु धूप में पैदल चलकर गंगा जल लेकर अराध्य शिव शंकर का जलाभिषेक करने हेतु अपने गन्तव्य की ओर जा रहे है, भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना को पूरा करे तथा उनकी यात्रा सफल हो। इसी कामना के साथ अधिकारियो ने आने वाले श्रद्धालुओ का स्वागत किया। श्रद्धालुगण भी प्रशासन की व्यवस्था को देखकर खुश नजर आये और अल्पाहार कर बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए अपने पथ की ओर रवाना हुये। श्रद्धालुओ के लिए लगाये गये शिविरो में उनके खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा अच्छे से की गई जिससे श्रद्धालुओ को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *