भगवान वाराह मंदिर आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम, सोरों जी की विजया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोशी परिक्रमा
कासगंज:शूकर क्षेत्र धाम, सोरों जी पंचकोशीय परिक्रमा विजया एकादशी को भगवान वाराह मंदिर से हर की पौड़ी गंगा जी में स्नान कर भगवान वराह का पूजन अर्चन करने के उपरांत शूकर क्षेत्र पंचकोशीय परिक्रमा प्रारंभ हुई
विजया एकादशी के अवसर पर आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम, सोरों जी में आयोजित परिक्रमा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थलों पर पूजा-अर्चना की और प्रसादी वितरित की। इस परिक्रमा में महिलाओं और पुरुषों ने समान रूप से भाग लिया और अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।
विजया एकादशी के महत्व को बताते हुए संयोजक शरद कुमार पांडे ने कहा कि यह व्रत करने से विपरीत परिस्थितियां व्यक्ति के लिए अनुकूल होने लगती हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है।
इस परिक्रमा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ अर्जित करने का अवसर मिला और उन्हें अपनी श्रद्धा और भक्ति करने का मौका मिला।
शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने बताया विजया एकादशी कृष्ण पक्ष दिनांक 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार प्रातः 8:00 परिक्रमा प्रारंभ होकर श्री गंगा जी की परिक्रमा करते हुए सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल होते हुए बटुक भैरव मंदिर जयदेवी पीठ होते हुए ग्राम देवी मंदिर गोस्वामी तुलसीदास जन्म स्थान मंदिर होते हुए 84 घंटे वाली मां पर प्रस्थान किया उसके बाद शेडू नगरा होते हुए बाक्षरू महाराज से परिक्रमा का अगला पड़ाव सीता रसोई पर रहा सीता जी की रसोई राम दर्शन मेरे ओमप्रकाश मौर्य नीरज तिवारी पूरन श्रीवास्तव मुस्कान जितेंद्र दीक्षित राम गोविंद आकाश महेरे एवं उनके साथियों ने खीर का भोग लगाकर खीर की प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की सीता जी की रसोई से होते हुए भक्तों द्वारा ममता देवी भवन प्रेम जी की बगीची पर श्री गंगा बारहा महासभा अध्यक्ष सुनील तिवारी सौरभ दीक्षित दीपक भारद्वाज कपिल दिक्षित एवं श्रद्धालुओं द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गई वहां से सिंगल वाले महाराज पर विश्राम रहा महाराज पर गिरीश पाठक अशोक धमनावत कललू रोंगटा एवं श्रद्धालुओं द्वारा फलाहार की व्यवस्था सभी परिक्रमतियों को कराई गई उसके बाद कलुआ के महाराज होते हुए बनखंडेश्वर महादेव पर बंद खंडेश्वर भागीरथी सेवा समिति के नेक्स् प्रधान राधे मोहन झा सोमदत्त पाठक अतुल निर्भय एवं श्रद्धालुओं ने प्रसादी वितरण की वहां से कपिल मुनि आश्रम ,भागीरथ गुफा होते हुए चैतन्य महाप्रभु जी की बैठक के बाद अगला पढ़ाव काला गोरा भैरव बाबा मंदिर के बाद पंचकोशीय परिक्रमा भगवान वराह मंदिर पर पूर्ण हुई पंचकोशीय परिक्रमा समिति के सदस्यों ने बताया परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव रखते हुए हर कीर्तन करने के साथ-साथ श्रद्धाल झूमते हुए नजर आ रहे थे श्रद्धा के रूप में साक्षात परमेश्वर के दर्शन हो रहे थे पंचकोशीय परिक्रमा में मुख्य रूप से पंचकोशीय परिक्रमा में ग्राम डोरई तकुआवर नगला खांजी पटकियां सलेमपुर बीबी दरवापुर कासगंज एटा बदायूं उगहती जिला बदायूं होडलपुर सहित अनेक माताएं बहनों ने पंचकोसी परिक्रमा में प्रतिभाग किया संयोजक शरद कुमार पांडे ने विजय एकादशी के महत्व को बताते हुए कहा – पद्म पुराण और स्कंद पुराण के अनुसार स्वयं भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए इसी एकादशी का व्रत किया था। मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से विपरीत परिस्थितियां व्यक्ति के लिए अनुकूल होने लगती हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है।विजया एकादशी व्रत के बारे में शास्त्रों में लिखा है कि यह व्रत करने से स्वर्णणदान,भूमि दान,अन्न दान और गौ दान से अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और अंततः प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।यह भी मान्यता है कि इस महानपुण्यदायक व्रत को करने से व्रती को वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है एवं सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि आपका कोई शत्रु आपको परेशान करता है तो उसे परास्त करने के लिए ये व्रत करना अच्छा रहता है। गीतम सिंह बदन सिंह शिवानंद उपाध्याय विनोद दीक्षित शशांक दीक्षित लाखन सिंह चंद्रपाल सिंह गिरिजा शंकर पाठक अशोक कुमार पांडे भगवान सिंह श्याम पाल लाल गोविंद गोपाल तिवारी राधे मोहन झा कीर्ति पांडे कुंती देवी सर्वेश विनीता भगवती देवी गया प्रसाद भारद्वाज किरण देवी कासगंज रिंकी प्रियंका गंगाराम गौतम राधा गोविंद मुन्नालाल दिल्ली वाले राजकुमार गॉड करण सिंह प्रहलादपुर हंस देवी गुप्ता पुष्पा देवी महावीर यादव ऑपरेटर जयवीर वकील साहब गीतम सिंह महात्मा प्रहलादपुर योगेश उपाध्याय एटा से मनोरमा गीता यादव अनीता यादव शकुंतला यादव सहित अनेक माताएं बहने प्रताप पुजारी चंद्रभान सानू गौरी छोटे बाबा छोटे बाबा श्वेता लाडू उमा शकुंतला पिंकी सुशीला पुष्पा देवी शीला देवी वैजयंती देवी सहित हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित किया

Author: Soron Live 24



