महाशिवरात्रि पर दो दिन बंद रहेगी मोहनपुरा मटर मंडी
कांवड़ियों की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने दिए निर्देश
मोहनपुरा।
जिला प्रशासन कासगंज से मिले निर्देशों के क्रम में महाशिवरात्रि पर्व पर मोहनपुरा मटर मंडी को बंद रखा जाएगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मोहनपुरा इकाई के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राजपूत और अशोक सक्सैना ने बताया कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए आगामी 24 और 25 फरवरी को मोहनपुरा मटर मंडी में फली की खरीद फरोख्त बंद रहेगी। मटर व्यापारी रेवाशंकर ने किसानों ने अपील की है कि सोमवार और मंगलवार को कोई भी किसान अपनी मटर को मंडी में बेचने न लाएं। व्यापारी पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि इस दौरान दो दिन मंडी बंद रहेगी, किसी प्रकार का कोई कारोबार नहीं होगा जिससे किसी भी कांवड़ यात्री को किसी प्रकार की समस्या न हो। शनिवार से मंडी में लाउडस्पीकर एवं सभी व्यापारियों के माध्यम से सभी किसानों को सूचित भी किया जा रहा है जिससे किसानों को किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। 26 फरवरी से मंडी में मटर की खरीद फरोख्त पुनः सुचारू हो जाएगी।

Author: Soron Live 24



