सोरों में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा महिला की दबकर मौत

कासगंज
सोरों कस्बा में निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डालने के दौरान लेंटर गिरा लेटर के नीचे महिला दब कर मौत।।
सोरों के मोहल्ला योग मार्ग पीली कोठी रोड स्थित गुड्डू लोधी के मकान में आर सीसी लेंटर डालने का कार्य चल रहा था तभी दोपहर लेटर भर भराकर गिर पड़ा लेटर के नीचे जावित्री पत्नी गुड्डू लोधी उम्र 24 वर्ष दब गई। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने महिला को आनन फानन में बाहर निकाला और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुदीप चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने बताया की मकान के ऊपर लेंटर डालने का कार्य राजमिस्त्री और मजदूरों द्वारा किया जा रहा था तभी जावित्री पत्नी गुड्डू देवी लेटर के नीचे रखे ड्रम को निकालने गई तभी लेटर भर भराकर महिला के ऊपर गिर गया वह महिला लेटर के नीचे दब गई स्थानीय लोगों ने महिला को लेटर के मलवे के नीचे से निकाल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।महिला के दो बच्चे बताए जा रहे हैं।

Author: Soron Live 24



