Soron Live 24

राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया पलटवार,कहा-सपा,बसपा,कांग्रेस साथ लड़ें तब भी कमल ही खिलेगा

राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया पलटवार,कहा-सपा,बसपा,कांग्रेस साथ लड़ें तब भी कमल ही खिलेगा

लखनऊ।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।केशव प्रसाद ने कहा कि हमारी नजर में सपा,बसपा और कांग्रेस सभी एक जैसे हैं,ये लोग अलग-अलग लड़ें या साथ लड़ें,कोई फर्क नहीं पड़ता,सिर्फ कमल खिलेगा। बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मायावती हमारे साथ आतीं तो बीजेपी कभी नहीं जीतती।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य मौर्य ने कहा कि पहले राहुल गांधी ये बताएं कि विदेशियों से पैसा लेकर मोदी जी को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी साजिश है।जहां तक कांग्रेस,बसपा और सपा के लोग एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं,ये अलग-अलग लड़े या मिलकर लड़े खिलेगा कमल ही।

सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी से घबरा गए हैं,महाकुंभ में आस्था की भीड़ देखकर वो बौखला गए हैं। केशव प्रसाद ने कहा कि वो मुसलमानों के वोट के लिए उल्टा-सीधा बोलते हैं।अखिलेश को बीजेपी का फोबिया हो गया है।

राहुल के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी हताश हैं,वे आंतरिक संघर्षों से घिरे हुए हैं,उन्हें नहीं पता कि क्या और कब बोलना है,वे भ्रम में हैं। बृजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी भारत और इसकी संस्कृति के खिलाफ लगातार बकवास करते रहते हैं।भारत की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों बीजेपी की बी टीम है।समय-समय पर दोनों बीजेपी की मदद करते हैं।ओपी राजभर ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने मदद किया और लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने प्रयास किया कि बीएसपी साथ आ जाए तब सपा ने विरोध किया था।आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर बीएसपी आई होती तो लड़ाई की दिशा दूसरी होती।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *