Soron Live 24

विद्यालय वार्षिकोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

विद्यालय वार्षिकोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

अमांपुर के मीरा देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज बनूपुरा में हुआ कार्यक्रम

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की हुई विदाई

अमांपुर, कासगंज।
जनपद के बनूपुरा स्थित मीरा देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से पधारे कवियों ने अपनी रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनकर राव चतुर्वेदी वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेश प्रधान बसवानपुर, विद्यालय प्रबंधक डॉ कमल पांडे, आसाराम दीक्षित, प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि खेमकरण और विशिष्ट अतिथि कमांडो चांद अली खान चेयरमैन अमांपुर, धीरज गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष, कृष्णा राजपूत ब्लॉक प्रमुख अमांपुर के साथ आचार्य गौरव कृष्ण पांडे सरस कथा वाचक, मदन चंद्र राजपूत, अशोक, हरीश बाबू रहे और अध्यक्षता जवाहर सिंह प्रतिहार ने की। आमंत्रित कवियों में एटा से डॉ राकेश मधुकर एवं बलराम सरस, आगरा से डॉ अंगद धारिया, कासगंज से डॉ दीप्ति दीप, शिकोहाबाद से अनिल बेधड़क का संयोजक पंडित राम खिलाड़ी उपाध्याय ने स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने अपनी कृतियों से समां बांधा। इस दौरान छात्र हर्षित कुमार को वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक लाने पर आसाराम दीक्षित द्वारा एवं वर्तमान में इंटरमीडिएट के छात्र धर्मेंद्र कुमार और छात्रा अंजली पुत्री रामेश्वर दयाल को श्रेष्ठता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप प्रबंधक रमेश देव पांडे, प्रशासक तरुण पांडे, उप प्रधानाचार्य आजाद भूपेंद्र सिंह यादव, अवधेश कुमार, नरोत्तम सिंह, नीलम सोलंकी, अनुभव सोलंकी, अनामिका गांधी, राकेश यादव प्रधान, आकाश गुप्ता पत्रकार, विष्णु गोयल पत्रकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
———————–
कवियों ने किया ‘पतंग मन’ उपन्यास का विमोचन

मेरा देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज बनूपुरा में कवि सम्मेलन के दौरान मनीष कवि रोमन द्वारा लिखित उपन्यास पतंग मन का उपस्थित सभी कवियों, ब्लॉक प्रमुख कृष्णा राजपूत, चेयरमैन कमांडो चांद अली खान, धीरज गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विमोचन किया। इस दौरान मयंक गुप्ता गणित प्रवक्ता गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर, गौरव वर्मा , के पी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *