नेहरू युवा केंद्र कासगंज ने कराई
दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता
*कासगंज*। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र कासगंज ने दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नदरई गेट स्थिति दानसहाय खेल मैदान पर कराया । कार्यक्रम का उद्घाटन भाकियू स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने किया। खेल कार्यक्रम में कबड्डी बालिका वर्ग से छाया चौहान ब्लॉक कासगंज, बॉलीबॉल बालक वर्ग अर्जुन ब्लॉक सोरों, स्लो साइकिल से कासगंज ब्लॉक की कुसुमलता, बालक दौड़ में ब्लॉक कासगंज के आकाश, बैडमिटन से सोरों ब्लॉक की हिमानी, कुश्ती में ब्लॉक कासगंज के शनि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि आशीष पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी मैडल व प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। और युवाओं को देश का भविष्य बता कर उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों से अधिक से अधिक खेल कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर जय पंडित, प्रधानाचार्य हरि सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य, सत्यप्रकाश मिश्रा, जिलाध्यक्ष एके लोधी दिव्य प्रताप ललित,विवेक धीरू अमित अमन सिंह मगन बघेल विकास आयुष मनवीर आदि मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



