Soron Live 24

अमांपुर विधान सभा के गांवों में हुई पीडीए चर्चा कार्यक्रम की बैठक आयोजित।

अमांपुर विधान सभा के गांवों में हुई पीडीए चर्चा कार्यक्रम की बैठक आयोजित।


कासगंज। समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ की पीडीए चर्चा कार्यक्रम की बैठक ग्राम लाधोली, दमपुरा, लखापुर तथा यूथ ब्रिगेड की अमापुर विधान सभा कें ग्राम परतापपुर, युवजन सभा की बैठक याकूतगंज में आयोजित कराई गई। बैठक में मुख्य अथिति पटियाली विधानसभा की विधायक नादरा सुल्तान तथा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव विनय कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने कहा कि बताओ किसकी सरकार में मिट्टी का तेल बंद हुआ था, चीनी नहीं मिल रही, आज जनता को राशन नहीं मिल रहा हैं, यह सरकार केवल गल्ला दे रही हैं, 70 साल मैं जो महंगाई नहीं बड़ी, पिछले 10 सालो में महगाई ने रिकॉर्ड तोड दिया हैं, चिकित्सा प्रणाली इतनी महंगी हो गईं है आम जनता अपना इलाज नहीं कर पा रही हैं। वहीं जिला महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में सर्व समाज का हक बाबा भीमराव अंबेडकर साहब ने दिया था, सभी जातियों को समान अधिकार दिया था, लेकिन भाजपा सरकार में पीडीए, समाज, नौकरियों में समान अधिकार नहीं मिल रहा हैं। पीडीए शिक्षा के माध्यम से व्यवसाय के माध्यम से रोजगार के माध्यम से, यह सरकार उनके हक से वंचित कर रही है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव ने कहा इस सरकार में किसान काफी परेशान है उनको फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि लोगों को शिक्षा से वंचित करने के लिए शिक्षा को लगातार महंगा किया जा रहा है स्वास्थ्य के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना स्वास्थ्य के मामले में कोई भी कार्य नहीं हो रहा हैं। जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार गरीबों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के साथ अत्याचार कर रही है, उनसे सिर्फ उनको लूटा जा रहा है उनका कोई सुविधा नहीं दी जा रही है,समाजवादी पार्टी सरकार आएगी तो सभी को पेंशन शिक्षा पढ़ाई दवा मुक्त होगी। बैठक का संचालन विधानसभा का अध्यक्ष मुनेद्र शाक्य ने किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मन सिंह यादव, नावेद पठान, रवि यादव, पुस्पेंद्र यादव, कुलदीप ठाकुर, रोहित यादव, जोगेश यादव, अखिलेश यादव, गुरदीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन-याकूतगंज में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम की बैठक में मौजूद सपा के पदाधिकारीगण।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *