सराय जुन्नारदार में पुलिस ने शांति सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरा से की निगरानी
एसडीएम, सीओ,तहसीलदार कोतवाल ने गांव में पहुंच कर किया पैदल मार्च
होलिका स्थल को लेकर बड रहा है गांव में विवाद, अधिकारियों ने समझाने का प्रयास
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय जुन्नारादार में होलिका स्थल को दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ रहा है। हिन्दू समाज के लोगों ने होलिका स्थल निर्धारित करने को लेकर अढे हुए हैं, उन्होंने गांव में घर बिकाऊ के पोस्टर तक चस्पा कर दिए है। दोनों समुदाय के बीच पैदा हो रहे तनाव को लेकर प्रशासन भी चौकन्ना है। एसडीएम, सीओ, कोतवाल, तहसीलदार ने गांव में पहुंच कर पैदल मार्च किया। दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात है।
गांव जुन्नारदार मुस्लित बाहुल्य गांव है। ग्राम में ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई थी। जमीन के बराबर ही मस्जिद बन गई। यहां पिछले कई वर्षो से होलिका रखने को लेकर विवाद चला आ रहा है।बताया गया है कि मस्जिद के गेट 20 मीटर पहले होलिका दहन होता था, लेकिन इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई, इसके बाद स्थान परवर्तित हुआ। होलिका सरकारी स्कूल के पास रखी जाने लगी। किन्तू यहां भी आंगनबाडी केंद्र बन गया। जगह नहीं बची। हिन्दू समाज के लोग होलिका को पुराने स्थान पर रखने की मांग की जिद करने लगे। जिससे दोनों समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया। हिन्दू समाज के लोगों ने पहले प्रशासन को होलिका स्थल निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर चेतावनी दी कि होलिका नहीं रखी गई तो गांव के लिए होली को त्योहार नहीं मनायेंगे। अब हिन्दू समाज के लोगों ने अपने अपने घरों पर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा दिए हैं। जिससे दोनों के समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। मंगलवार को गांव में एसडीएम संजीव सिंह, सीओ आंचल चौहान, कोतवाल जगदीश चंद्र तहसीलदार के साथ गांव में पहुंच गए। जहां तनाव को लेकर स्थिति को भापा। ड्रोन कैमरा से निगरानी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। साथ ही दोनों के समुदाय के साम्रांत लोगों के साथ बैठ कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन हिन्दू समुदाय के लोग पुराने स्थल पर ही होलिका रखने की जिद पर अढे हुए हैं। तनाव को लेकर गांव में मंगलवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Author: Soron Live 24



