कासगंज सोरों सूकर क्षेत्र के मोहल्ला घटिया अम्बेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी P.D.A की बैठक आयोजित की गई । नगर अध्यक्ष अभय राज मिश्रा के नेतृत्व में हुआ आयोजन।बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने की । बैठक का संचालन विनय कुशवाह ने किया। बैठक में pda की नीतियों पर चर्चा की गई बैठक में दलित समाज पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागरूक किया गया और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाने को pda की मजबूती पर ध्यान दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से माननीय जिला अध्यक्ष विक्रम यादव, विनय कुशवाहा ( जिला महासचिव ), ओम शिव मिश्रा ( जिला प्रवक्ता )देव प्रकाश लोधी, विनोद बघेल,. कैलाश याद, पुष्पेंद्र यादव,. सोरन सिंह बघेल ,अनुराग बरवारिया,पुष्कर राज मिश्रा, विनय कोठेबार, गोपाल मिश्र, प्रियांशु जौहरी,. अभय राज मिश्रा,राजा फारुकी , मोहम्मद साजिद मोहम्मद शकील कपिल तिवारी प्रेमपाल मौर्य . महेंद्र शाक्य . हुकुम सिंह शाक्य. प्रशांत यादव . अंकित यादव अशोक यादव अंकित स्वामी . प्रशांत यादव. ( नगर उपाध्यक्ष ) . राजेंद्र जाटव . राजेश जाटव . प्रेम सुख जाटव सतीश जाटव . दौलत राम जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।.

Author: Soron Live 24



