ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक एवं एसएमसी अध्यक्ष का हुआ मिला-जुला कार्यक्रम
कासगंज:पटियाली। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों की शिक्षा एवं संपूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का मिला-जुला कार्यक्रम गुरुवार को उप शिक्षा निदेशक दीवान सिंह की निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव के देखरेख में श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा,विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख पटियाली रहे जिसमें स्पष्ट तौर पर फिर से बताया गया कि इन तीनों ही महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय को सही से चलाने की जिम्मेदारी होती है जिससे बच्चों को अधिकतम लाभ मिल सके।जानकारी देते हुए संदर्भ दाता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उक्त तीनों ही महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अभिभावकों को जागरूक,प्रेरित एवं स्कूल सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी देने की होती है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान माजरा जात पटियाली मुनीष कुमार,एसआरजी योगेश कुमार कुशवाहा एवं रोहताश,डीसी गौरव सक्सेना,राम सेवक,सत्य प्रकाश पाल,अर्चना राठौर,सुखवीर सिंह,अरविंद यादव,प्रदीप यादव,जितेंद्र सिंह,रतन प्रकाश, जितेन्द्र सिंह,राजेश श्रीवास्तव,मुकेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



