शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
कासगंज। शहर कांग्रेस कमेटी कासगंज ने राज्यपाल संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम को दिये ज्ञापन में शहर कांगे्रस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने बताया है कि विगत दिनों पूर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों के कारण हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी है और अनेकों घायल हो गये हैं। परन्तु इतना समय व्यतीत होने के बावजूद भी अब तक इस घटन के मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं की गयी है, सिसे ऐसे लोगों के परिजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दें कि यह अविलम्ब उक्त घटना के मृतकों एवं धायलों की सूची जारी करें। इस दौरान शहर अध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप, मुनेन्द्र सिंह राजपूत, राजकपूर बाल्मिकि, श्यामबाबू चंचल, रमेश चन्द्र धनगर, सत्यप्रकाश, लोधी झम्मन सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



