Soron Live 24

बजट मध्य वर्गीय और आम आदमी को समर्पित:आदित्य काकोरिया

 

कासगंज:आम बजट को लेकर भाजपा सोरों नगर अध्यक्ष आदित्य काकोरिया ने कहा कि यह बजट आम आदमी व मध्यवर्गीय के लिए समर्पित है जिसमें इनकम टैक्स में बड़ी छूट देकर राहत प्रदान की गयी है।सरकार ने किसानों युवाओं पर खासा ध्यान दिया है।किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है।असम में यूरिया प्लांट की स्थापना होगी।सरकार के इस फैसले से यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।युवाओं के लिए स्टारअप का बजट बढ़ाया है और सस्ते लोन की एलान किया है।बजट में एमएसएमई से जुड़ी बड़ी घोषणा की गई हैं।आईआईटी में 6500 व मेडिकल कॉलेज में 75000 सीटें बढ़ाई गयीं हैं।
उन्होंने ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज आसान होगा।देश के 200 जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।मेडिकल उपकरण व जीवन रक्षक दवा सस्ती होंगी।केंद्र सरकार ने जल जीवन आगे बढ़ाने का एलान किया है।वहीं पीएम आवास के तहत एक लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा।राज्य सरकार के सहयोग से 50 पर्यटन स्थलों की विकसित किया जाएगा।वहीं मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *