Soron Live 24

महाकुम्भ में हुई मौतों का कौन जिम्मेदार,होगी कार्यवाही,मुख्य सचिव और डीजीपी ने दे दिए संकेत

महाकुम्भ में 30 मौतों का कौन जिम्मेदार,चलेगा हंटर,मुख्य सचिव और डीजीपी ने दे दिए संकेत

 

प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच शुरू हो गई है।गुरुवार को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह महाकुंभ पहुंचे।डीजीपी और मुख्य सचिव संगम नोज पहुंचे जहां भगदड़ हुई थी।पिलर नंबर-158 पर जाकर समझने की कोशिश की कि कल भगदड़ कैसे हुई।बरहाल महाकुंभ के काबिल वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक राजेश द्विवेदी कल ही साफ कर चुके हैं कि कोई भगदड़ नहीं हुई।डीजीपी और मुख्य सचिव ने वॉच टावर पर चढ़कर पूरे इलाके को डीआईजी वैभव कृष्ण से समझने की कोशिश की और कल की घटना पर पूरी जानकारी हासिल की।

इसके बाद दोनों डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एस‌एसपी महाकुंभ के ऑफिस में पहुंचे और बैठक की।सूत्रों से खबर है कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुम्भ हादसे के बाद समीक्षा बैठक में कमिश्नर के बयान का जिक्र किया।बता दें कि महाकुंभ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने मेला क्षेत्र में आए श्रद्धुलाओं से अनाउंसमेंट के जरिए कहा था कि यहां से उठ जाओ नहीं तो भगदड़ हो जाएगी।कमिश्नर का यह बयान बहुत वायरल हुआ था।

महाकुंभ हादसे के बाद तीन अधिकारी बहुत चर्चा में हैं।इसमें पहले नंबर पर महाकुंभ डीएम विजय किरण आनंद,दूसरे नंबर पर महाकुंभ एस‌एसपी राजेश द्विवेदी और तीसरे नंबर पर महाकुंभ के कमिश्नर विजय विश्वास पंत का नाम है।इन तीनों में से कमिश्नर और एसएसपी महाकुंभ हादसे को लेकर सवालों के घेरे में हैं।

बता दें कि मौनी अमावस्या पर अनियंत्रित भीड़ के दबाव से बैरिकेडिंग टूट जाने के बाद संगम नोज पर मंगलवार देर रात एक से दो बजे के बीच भगदड़ मच गई। इसमें दम घुटने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *