सोरों वराह जनसेवा दिव्यांग कार्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।
कासगंज :राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोरों श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने दिव्यांगों को किया जागरूक दिलाई शपथ किया गोष्ठी का आयोजन।श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिव्यांगों को किया जागरूक एवं शपथ भी दिलवाई ।उन्होंने ने बताया राष्ट को मजबूती देने के लिए लोगो को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए बिना किसी प्रलोभन के वोट डालना चाहिए।कार्यक्रम में कुलदीप निर्भय,प्रहलाद महेरे,बृजपाल,नीरज,मोहित,रामबरन,ज्ञान देवी,जीशान,राजपाल ,अजय, सत्यपाल आदि लोग उपस्थित रहे।।

Author: Soron Live 24



