कासगंज:थाना कासगंज, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग का अन्दर 24 घंटे किया सफल अनावरण ।अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का सब्बल व गेस्ट हाउस से चोरी किया समान इन्वर्टर व 02 बडे बैट्रा बरामद ।
मृतक सेवानिवृत्त (एडीएम) राजेन्द्र कश्यप का नौकर ही निकला हत्यारा । अभियुक्त द्वारा मीनाक्षी गेस्ट हाउस में चोरी की घटना छिपाने के लिए की गई हत्या । मंगलवार को थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत कासगंज-सोरों रोड स्थित ग्राम मामों के पास मीनाक्षी गेस्ट हाउस में मृतक राजेन्द्र प्रसाद कश्यप पुत्र स्व0 सामन्ती लाल निवासी ग्राम गोरहा थाना व जनपद कासगंज (सेवानिवृत्त एडीएम) का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था । मृतक के पुत्र वादी शुभम कश्यप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कश्यप निवासी म0नं0 डी/55 सेक्टर-10 वसुन्धरा थाना इन्द्रापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद की तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर अज्ञात अभि0गण के विरुद्ध पंजीकृत कराया जो मु0अ0सं0 061/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गई ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु आदेश-निर्देश निर्गत किये गये । गठित टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासो के क्रम में आज दिनांक 22.01.2025 को पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नगला कंचन थाना व जनपद कासगंज को नवीन रिजर्व पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का सब्बल व मृतक के गेस्ट हाउस से चोरी किया समान इन्वर्टर व 02 बडे बैट्रा बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासगंज पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त धर्मेन्द्र कश्यप उपरोक्त मृतक के परिवार का घरेलू सेवादार था एवं पूरे परिवार का धर्मेन्द्र पर विश्वास था । दिनांक 27.12.2024 को मृतक राजेन्द्र कश्यप के गाजियाबाद चले जाने पर धर्मेंन्द्र उपरोक्त द्वारा उनके ग्राम मामों स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में चोरी की घटना की गई थी । चोरी किया गया बैड व गद्दे दिनांक 20.01.2025 को ग्राम दरूआपुर से प्राप्त हुए थे । जिसमें मृतक द्वारा बैड व गद्दे दिये जाने वाले व्यक्ति को नाम बताने का अल्टीमेटम दिया गया था । जिसमें धर्मेन्द्र द्वारा की गई चोरी की घटना छिपाने के लिए धर्मेंन्द्र उपरोक्त के द्वारा दिनांक 21.01.2025 को प्रातः 04 बजे मीनाक्षी गेस्ट हाउस पर आकर लोहे के सब्बल से सेवानिवृत्त एडीएम राजेन्द्र कश्यप की सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है ।

Author: Soron Live 24



