गेस्ट हॉउस में लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिला रिटायर्ड एडीएम का शव
गेस्ट हॉउस में अकेले रहते थे रिटायर्ड एडीएम
एसपी ने पुलिस वल साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिये।
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट एक गेस्ट हॉउस में एक रिटायर्ड एडीएम का शव लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ सदर सहित पुलिस वल मौके पर जा पहुंची और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने रिटायर्ड एडीएम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बताया जाता है कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गोराह निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र सामंती लाल ( जोकि एडीएम पद से रिटायर्ड है ) का सोरों मार्ग स्थित गांव मामों के समीप मीनाक्षी गेस्ट हाॅउस बना हुआ है। जिसमें बीते 3 वर्ष से राजेन्द्र गेस्ट हाॅउस में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। सोमवार की सुबह रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र का शव उनके ही खून से लतपथ हालत में पड़ा मिला। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही एसपी अकिंता शर्मा मय पुलिस वल के मौके पर जा पहुंची, और घटनास्थल का मुआईना किया। वहीं पुलिस ने रिटायर्ड एडीएम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मृतक के चचेरे भाई शांति स्वरूप खन्ना ने बताया कि गेस्ट हाॅउस का कर्मचारी धर्मेंद्र निवासी नगला कंचन सोमवार की अल सुबह तीन वजे चाय पिलाकर गया था। सुबह लगभग आठ बजे जब नौकर धर्मेंद्र आया तो रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र द्वारा गेट ना खोल गया, उसके बाद परिजनों को मोबाइल द्वारा सूचना दी गई। जब गांव के अन्य रिस्तेदार वहां पहुंचे और गेट तोड कर खोला गया तो राजेंद्र प्रसाद मृत अवस्था में मिले। उन्होने बताया कि राजेन्द्र दिन में गोराह में रहते थे, और फॉर्म में कार्य देखते थे, रात में यही परी मीनाक्षी गेस्ट हाउस में सोते थे। वहीं एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने बताया की रिटायर्ड एडीएम की मौत की सूचना मिली थी। घटना के बाद उनके शव को पीएम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की बजह स्पष्ट होगी। शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। और मौत सुबह 3 बजे के बाद हुई है। फिलहाल फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है।
फोटो कैप्शन-घटनास्थल का निरीक्षण करती एसपी कासगंज साथ में सीओ सदर।
फोटो , कैप्शन-रिटायर्ड एडीएम की मौत पर विलाप करती महिलाएं।
फोटो, कैप्शन-फाईल फोटो रिटाय

Author: Soron Live 24



