एआरटीओ ने किए विभिन्न स्कूली वाहनों के निरीक्षण
आवश्यक दस्तावेजों के अभाव एवं नियमों के उल्लंघन में पांच स्कूली वाहनों सहित 45 अन्य का किया चालान
निरीक्षण के दौरान चालकों को दिए दिशा निर्देश
कासगंज। शीतकालीन अवकाश के पश्चात नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में पुनः कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कासगंज आर पी मिश्र ने विभिन्न स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया। इस कार्यवाही में आवश्यक प्रपत्रों के अभाव एवं विभिन्न अभियोगों में पांच स्कूली वाहनों का चालान कर एक वाहन को संबंधित थाने में निरुद्ध किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्कूली वाहनों के अतिरिक्त विभिन्न अभियोगों में 45 अन्य वाहनों का चालान कर कार्यवाही की गई। इस दौरान फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण प्रपत्रों की जांच की गई। साथ ही स्कूली वाहनों में फर्स्ट एड, जीपीएस सिस्टम एवं अग्निशमन यंत्रों की भी जांच कर चालक को क्षमता से अधिक बच्चों को न बिठाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक गति तक वाहन चलाने, यातायात संबंधी आवश्यक प्रपत्र के साथ प्रत्येक वाहन में कम से कम एक अटेंडेंट साथ होने एवं कोहरे में सावधानी पूर्वक वहां चलाने जैसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जागरूकता हेतु यातायात नियमों संबंधी पंपलेट वितरित कर नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यवाही के दौरान ए आर टीओ आर पी मिश्र, यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार माहेश्वरी सहित अन्य प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



