सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ।
प्रयागराज।गंगा की धरा पर विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है।महाकुम्भ में अखाड़ों के साधु संत पहुंचे हैं।कई साधु संत सोशल मीडिया में छाए हैं।पिछले कई दिनों से हर्षा रिछारिया और आईआईटी वाले बाबा सुर्खियों में हैं।वहीं अब मोनालिसा सुर्खियों में हैं।मोनालिसा कोई साध्वी नहीं है।
महाकुंभ में साधु,संतों और भक्तों की सेवा करने और पूजा की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई जिलों और अन्य प्रदेशों से लोग पहुंचे हैं।महाकुंभ करोड़ों श्रद्धालुओं में लोग सेवा के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। मध्य प्रदेश से एक परिवार माला बेचने के लिए महाकुंभ में आया है।इसी परिवार की एक लड़की मोनालिसा है।मोनालिसा सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।महाकुंभ में हर कोई मोनालिसा के साथ फोटो खिंचाना चाहता है।इससे मोनालिसा काफी परेशान हैं और माला बेचने में परेशानी हो रही है।
महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।इसके बाद मोनालिसा का माला बेचना मुश्किल हो गया।हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे।इससे परेशान होकर पिता ने मोनालिसा को वापस घर भेज दिया है।मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं।बता दें कि इससे पहले महाकुंभ में हर्षा रिछारिया और आईआईटी वाले बाबा सोशल मीडिया पर छाए थे।

Author: Soron Live 24



