यूपी:प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आ रही है, यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा है. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।आग लगने से भगदड़ जैसा माहौल दिख रहा है।।महाकुंभ में सेक्टर 19 तुलसी मार्ग स्थित विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में लगी भीषण आग।
#Mahakumbh #Mahakumbh2025 #Kumbh2025 #Fire #FireBrokeOut #Accident #Prayagraj #UttarPradesh #UPNews #India #soronlive24

Author: Soron Live 24



