यूपी:बिजली चोरी का बोझ अब उपभोक्ताओं पर डालने की तैयारी।
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों के लिए मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन-2025 का मसौदा जारी किया है। इसमें बिजली चोरी और वाणिज्यिक हानियों को बिजली दरों में शामिल करते हुए उपभोक्ताओं पर भार डालने का प्रस्ताव है। भविष्य में निजी बिजली कंपनियों को भी वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) का प्रस्ताव आयोग में जमा करना होगा। आयोग ने इस मसौदे पर 13 फरवरी तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं।

Author: Soron Live 24



