Soron Live 24

युवा पखवाड़ा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

युवा पखवाड़ा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

कासगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पटियाली द्वारा चलाए गए युवा पखवाड़ा के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह नगर के बाईपास रोड स्थित सेंट के एम इंटर कॉलेज में किया गया। मंच संचालन अनुज द्विवेदी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत से मंत्री पायल गिहार व वरिष्ठ अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम कश्यप मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर गौड़ प्रबंधक सेंट केएम इंटर कॉलेज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत कराकर किया गया तत्पश्चात ज्ञान की देवी मां शारदे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। विभाग प्रमुख सौरभ दीक्षित ने परिषद का विषय रखते हुए सभी प्रतिभागियों में उत्साह भरा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बहन पायल गिहार ने उद्बोधन देते हुए सभी का मन मोह लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सेंट के एम इंटर कॉलेज के छात्र अजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर साइकिल जीती, वही शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर डिनर सेट एवं तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। जिसमें शिवाकांत यादव व अमन बाबू ने स्मार्ट वॉच जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी  भाषण प्रतियोगिता में छात्र अंकित बाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्रज्ञान इंटर कॉलेज की छात्र कीर्ति पांडे ने तृतीय स्थान पर प्रति मिश्रा रही। अंतिम 800 मी छात्र वर्ग में दौड़ में प्रथम स्थान इंटर कॉलेज के छात्र विकास यादव, द्वितीय स्थान विद्या मंदिर गंजडुंडवारा के छात्र जितेन, वही तृतीय स्थान पर चैधरी सुरेश सिंह यादव इंटर कॉलेज की छात्र मुकेश ने विजय प्राप्त की। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान एसबीआर की छात्रा अर्चना, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर की छात्रा देवकी, तृतीय स्थान एसडीएस अकादमी की छात्रा साक्षी मिश्रा ने प्राप्त किया। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम कश्यप ने किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए यह विषय बताते हुए अपना उद्बोधन रखा। इस दौरान प्रांत सहमंत्री पायल गिहार, विभाग प्रमुख सौरभ दीक्षित, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोहित पुंडीर, श्याम किशोर गौड़, राधेश्याम कश्यप, उपनिरीक्षक सीमा देवी, नगर अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, नगर मंत्री रोशन शर्मा, सह नगर मंत्री काजल मिश्रा, चित्रांश मिश्रा, नगर सोशल मीडिया संयोजक, अंबुज द्विवेदी, सह सोशल मीडिया संयोजक, अंशुल मिश्रा अनुज द्विवेदी, कला बुक डिपो संरक्षक संरक्षक राजीव गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन-प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरूस्कार वितरित करते अतिथिगण।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *