कासगंज:भारतीय जनता पार्टी सोरों मंडल द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत दलित बस्तियों में दलितों से संपर्क किया तथा संविधान के संबंध में चर्चा की गई।सरकार की जनहित व कल्याणकरी योजना के पत्रक बांटकर प्रचार प्रसार किया गया।इस अवसर पर पधारे जिलाध्यक्ष श्री के.पी.सोलंकी ने बोलते हुए कहा कि ये अभियान 22 जनवरी तक लगातार चलेगा,अनुसूचित जातियों व जनजातियों बस्तियों में जाकर संविधान का गौरवशाली इतिहास बताया जाएगा।नगर अध्यक्ष आदित्य काकोरिया ने कहा कि भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता दलित बस्तियों में घर घर जाकर सरकार की जन कल्याण योजनाओं के पत्रक बांट रहे हैं।संपर्क अभियान में आशुतोष त्रिवेदी,मनोज मधुवन, नानकचंद गुप्ता,गौरीश बाबू,अवनेश वशिष्ठ, शिवकिशोर त्रिगुणायत, भरत तिवारी,राहुल पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author: Soron Live 24



