अमांपुर के एटा रोड पर जलभराव और कीचड़ से लोग परेशान
ठंड में एटा रोड पर जलभराव से निकलना दूभर, फिसल कर गिर रहे हैं लोग
लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या के निस्तारण की मांग की
अमांपुर। अमांपुर कस्बे के प्रचीन शिव मंदिर के पास एटा रोड पर जलभराव से लोग परेशान हैं। सड़क पर जलभराव और कीचड़ जलभराव होने से दो पहिया वाहन चालक और राहगीर फिसलकर गिरते हैं। और चोटिल हो जाते हैं। अमांपुर-एटा मार्ग पर जलभराव और कीचड से लोग परेशान है। ठंड के मौसम में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओ और ग्रामीणों को गंदगी और जलभराव से गुजरना पड़ता है। नगर पंचायत का नाला बंद होने से पानी की निकासी न होने से मार्ग पर जलभराव बना रहता हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। नगर पंचायत अमांपुर में आने वाले इस मार्ग की सालों से यहीं स्थिति हैं। यह रास्ता जाटऊ, इसेपुर, अल्लीपुर, पूरनपुर, अभयपुरा, फाकौता, मझौला आदि गांवों को जाता हैं। लोगों की मानें तो कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नही हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। जलभराव व गंदगी के चलते आसपास के लोगों में संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ हैं। लोगों ने एक बार पुनरू जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान की मांग की हैं। मांग करने वालों में धर्मेंद्र राघव, डाॅ भगवान सिंह राजपूत, नरेश राजपूत, हरीश बाबू, राजू गुप्ता, अवधेश गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, कमल सिंह, विजेन्द्र भारद्वाज, सुमित गुप्ता, वीरेश, सोनू सोलंकी, रोहित कुमार, कैलाश शाक्य, राजेन्द्र वर्मा आदि हैं।
फोटो, कैप्शन- अमांपुर कस्बे के एटा रोड पर निकासी न होने से सड़क पर भरा गंदा पानी।

Author: Soron Live 24



