कासगंज की सड़कों पर दिखे यमराज,नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
यूपी के कासगंज में यातायात पुलिस के जागरूकता अभियान में अब यमराज की एंट्री हो गई है कासगंज की सड़कों पर अब यमराज दिख रहे हैं और जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों को वाहनों के नियमों के प्रति जागरूक किया है और नियमों का पालन न करने वाले लोगों को जान है तो जहान है का संदेश दिया
एसपी अंकित शर्मा के निर्देश पर सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत पुलिस वाहन चालकों को जागरुक कर रही है तो वहीं मंगलवार को यातायात पुलिस ने कुछ अनूठे रूप से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जागरूक किया है यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने एक व्यक्ति को यमराज का स्वरूप बनाया फिर उसे साथ लेकर कासगंज शहर में जागरूकता अभियान चलाया इस अभियान में यमराज बना व्यक्ति अपने हाथों से माइक लेकर लोगों को नियम के प्रति जागरूकता दिखा रहा है और कहता है कि हम यम है अगर न सुनी तो साथ ले जाएंगे।

Author: Soron Live 24



