सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक गिरफ्तार।
कासगंज। जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना सोरों पुलिस द्वारा बीते दिवस सट्टे की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर 01 अभियुक्त प्रभात पुत्र नाथूराम निवासी आसरा आवास कालोनी थाना सोरों जनपद कासगंज को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 855 रुपए नकद एवं सट्टा पर्चा बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस ने पकडे गये आरोपी को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Author: Soron Live 24



