कासगंज, यूपी में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता की हत्या में NIA कोर्ट लखनऊ ने 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।
*(मृतक चंदन गुप्ता फाइल फोटो)
अजीजुद्दीन, मुनाजिर, आसिफ, असलम, शबाब, साकिब, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू, अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ, निशु, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर, जाहिद को सजा हुई है।

Author: Soron Live 24



