नेहरू युवा मंडल ने कराया,
खेल प्रतियोगिता का आयोजन
कासगंज सोरों विकास खण्ड क्षेत्र के गांव तकुआवर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र कासगंज द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें विकास खण्ड क्षेत्र से आए समस्त खिलाड़ियों ने खेल कार्यक्रम में भाग लिया । ब्लॉक स्तरीय खेल कार्यक्रम का उद्घाटन असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग श्री भंवर सिंह ने फीता काट कर किया । आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू शर्मा और विकास कुमार ने मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर भंवर सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया । खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन वॉलीबॉल दौड़ कबड्डी साइकिल स्लो दौड़ आदि खेल कराए गए। जिसमें युवक युवती खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय खिलाड़ियों व विजेता टीमों को को नेहरू युवा मंडल समिति के अध्यक्ष सोनू शर्मा व विकास कुमार ने शील्ड ट्रॉफी व खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही खिलाड़ियों को अधिक से अधिक ग्रामीण स्तर पर होने वाले खेल कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की मुख्य अतिथि भंवर सिंह ने युवा खिलाड़ियों व क्षात्रों को देश का भविष्य बताकर उनको देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिवा पंडित सुमन प्रकाश ओमवीर सोनू शर्मा जय पंडित अजय यादव धीरू पीटीआई अमित ठाकुर विकास भारती प्रेमचंद कौशल यादव गौरव यादव मिथुन गोविंदा सुबोध एस आई सोमपाल गंगवार आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

Author: Soron Live 24



