मानस चौपाई गायन एवं लिखित परीक्षा के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत।
कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में मानस सेवा संस्थान द्वारा एस जी एम स्कूल में मानस चौपाई गायन एवं लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी प्राची को शील्ड के साथ 2100 रूपये एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थल प्राप्त करने वाले छात्र अंश तिवारी को शील्ड एवं 1500 रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पाने वाले छात्र कुलदीप को शील्ड प्रमाण पत्र एवं 1100 रुपए प्रदान किए गए। विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी अर्पिता श्रोतिय को शील्ड एवं प्रमाण पत्र एवं 2100 रुपए दिए गए। कार्यक्रम में प्रभाकर पाराशर, मानस सेवा संस्थान के प्रबंधक प्रशांत महेरे, सोनू ,शुभम मिश्रा, ऋषभ बरवारिया, विद्यालय प्रबंधक श्री भगवान उपाध्याय, प्रधानाचार्य राहुल त्रिगुणायत, सीमा उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार चंद्रपाढ़ी, पिंकी, गिरिराज किशोर एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



