तैयारी करने के लिए मेधावियों को वितरित किए प्रैक्टिस सेट
कासगंज। परम पूज्य प्रवर संत स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130 वीं जयंती के उपलक्ष में रविवार दोपहर श्री वेदराम सिंह वर्मा इंटर कॉलेज अमापुर में अखिल भारतीय लोधी महासभा कासगंज के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ ।
अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विपिन कुमार वर्मा डेविड सभापति प्रतिनिहित विधायन समिति उत्तर प्रदेश सरकार/ सदर विधायक एटा एवं माननीय श्री हरिओम वर्मा विधायक अमापुर एवं मुनेश राजपूत ने स्वामी ब्रह्मानंद अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। आवासीय कोचिंग सेंटर पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं को एटा सदर से विधायक श्री विपिन कुमार वर्मा डेविड तथा अमापुर से विधायक श्री हरिओम वर्मा जी के द्वारा निशुल्क प्रैक्टिस सेट वितरित किए गए ।
विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री विपिन कुमार वर्मा डेविड सदर विधायक एटा ने कहा की शिक्षा के माध्यम से ही गरीब असहाय मजदूर पिछड़े दलित अपने को समाज की मुख्य धारा में ला सकते हैं। शिक्षा के माध्यम से ही मजदूर का बेटा हजूर बन सकता है। अमापुर विधायक श्री हरिओम वर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्तियों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है ।
इस अवसर पर मुनेश राजपूत रामजीलाल वर्मा डॉक्टर कैत सिंह वर्मा भगवान सिंह बृजेश वर्मा यतेंद्र राजपूत पुष्पेंद्र वर्मा हरिशंकर शास्त्री राधे भैया राजकुमार सत्यवीर सिंह राजपाल सिंह आदित्य नंदन संजय राजपूत नरेंद्र राजपूत पंकज राजपूत हरीश लोधी अजय कुमार राज वर्मा नल वर्मा कोमल सिंह स्वराज लोधी उत्कर्ष राजपूत गमनैश लोधी भूपेंद्र सिंह सौरभ प्रधान अनिल राजपूत आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



