पानी से दीपक जलाना, हवा में भभूत बनाना, सिर पर आग लगाना, आग को खाना, अग्नि स्नान कार्यक्रम देख लोग हुए अचंभित
– सेंट केएम इंटर कॉलेज पटियाली में अंधविश्वासों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न
– जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
पटियाली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में अंधविश्वासों के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब द्वारा पटियाली के सेंट केएम इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीओ सचिन, एसडीम पटियाली प्रदीप कुमार विमल, सी ओ आर के पांडे, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक श्याम किशोर गौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक डॉ जयंत गुप्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक श्याम किशोर गौर द्वारा वेज लगाकर, बुके, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें 12 विद्यालयों के 190 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में गाजियाबाद से आई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण सम्मान द्वारा सम्मानित रोहिणी गोले
द्वारा पांखडो व चमत्कारो के पीछे छिपे रहस्यों का प्रयोग प्रदर्शन कर जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि सीडीओ ने कहा इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब यह वैज्ञानिक प्रयोग को अपने जीवन में हम अमल करें और अंधविश्वास से बचे रहें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय पर ना कर पटियाली में कराए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि यहां के बच्चे स्वयं जागरूक हो तथा अन्य को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम पटियाली ने बच्चों से निवेदन किया कि जितने भी वैज्ञानिक प्रयोग दिखाएं हैं, इनको हम अपनी लाइफ में अमल करें और आसपास जितने भी अंधविश्वास से संबंधित प्रयोग होते हैं, उनसे बचकर अपने जीवन में वैज्ञानिक जागरूकता लेकर आए। लोगों को तांत्रिकों द्वारा किए जाने वाले चमत्कारों के पीछे रहस्य बताकर उन्हें सावधान रहने के लिए जागरूक किया।
सी ओ पटियाली द्वारा जिला विज्ञान क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को कराई जाने की काफी सराहना की गई।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान क्लब के सह समन्वयक अभिषेक पांडे द्वारा किया गया अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभित सिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर के सिंह, सुधीर मिश्रा, आदिल जिया, दुष्यंत कुमार, रोहित पुंडीर,आलोक कुमार गौर एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



