मैनपुरी माउंट फ्लोरेंस जी स्कूल में वार्षिक खेलकूद आयोजित
(ट्रॉफी के साथ विजई छात्र छात्राएं )
मैनपुरी (मनोज कुमार) कस्बा में शनिवार को माउंट फ्लोरेंस जी स्कूल में वार्षिक स्पोर्टस गेम खेला गया। जिसमें चार टीम गठित की गई थी। जिसमें सुभाष हाउस फर्स्ट टैगोर हाउस सेकंड विवेकानंद थर्ड टीम में आया । और उनको एसपी एडिशनल राहुल मिठास ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्रांस, नाटक, क्रिकेट, कबड्डी जैसे अनेक खेल खेले गए इन खेलों में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागी जो बच्चे फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आए उन बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल M.D’दीपक दीक्षित ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया । एसीपी ने बच्चों को संबोधित किया कहा की इसी तरह बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेना चाहिए और अपने क्षेत्र में अपनी विशेषताओं को दिखाने का काम करना चाहिए और शिक्षकों ने भी बढ़ चलकर भाग लिया जिसमें मौजूद शिक्षक बिना सक्सेना ,राघव, नितिन, शिखा, आकृति दुबे, राशि दुबे और स्पोर्ट टीचर राजेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



