चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया
कासगंज सोरों। एसजीएम जूनियर हाई स्कूल में बच्चों द्वारा बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।बाल दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ संघ के जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे ने मां सरस्वती , पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । इसके बाद बच्चों ने चाचा नेहरू के बारे में जानकारी का मनमोहक ढंग से प्रस्तुतीकरण दिया । चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में दौड़, बालीवाल, क्रिकेट, खो खो आदि खेलकूद का आयोजन भी किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्री भगवान उपाध्याय, राहुल त्रिगुणायत, चक्रपाणि आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
फ़ोटो-बाल दिवस पर बच्चे को सम्मानित करते अतिथि

Author: Soron Live 24



