Soron Live 24

शूकरक्षेत्र सोरोंजी की देवोत्थान एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोशी परिक्रमा

शूकर क्षेत्र सोरों जी की देवोत्थान एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोशी परिक्रमा।

कासगंज:शूकर क्षेत्र धाम, सोरों जी पंचकोशीय परिक्रमा हरि की पौड़ी श्री गंगा जी मैं श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने के उपरांत हर की पूरी श्री गंगा जी में सवा कुंटल दूध से मां गंगा का अभिषेक कर भगवान वराह मंदिर से भगवान वराह का पूजन अर्चन करने के बाद  मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर प्रातः 8:00 बजे शूकर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समाज सेवा समिति आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम, सोरों जी संयोजक शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। परिक्रमा प्रारंभ होकर श्री गंगा जी की परिक्रमा करते हुए योग तीर्थ योगेश्वर महादेव मंदिर पर सभासद रवि दुबे द्वारा सभी श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया, वहां से परिक्रमा सूर्य कुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल होते हुए बटुक भैरव मंदिर जयदेवी पीठ होते हुए ग्राम देवी मंदिर गोस्वामी तुलसीदास जन्म स्थान मंदिर होते हुए 84 घंटे वाली मां पर प्रस्थान किया उसके बाद शेडू नगरा होते हुए बाक्षरू महाराज से सीता जी की रसोई पर राम गोविंद महेरे, रामदर्शन महेरे, नीरज तिवारी, आकाश महेरे, पूरन सहित उनके साथियों ने खीर का भोग लगाकर प्रसादी बांटा वहां से होते हुए भक्तों द्वारा ममता देवी भवन प्रेम जी की बगीची पर दीपक बढ़गया, मुन्नालाल , एवं श्रद्धालुओं द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गई | वहां से सिंगल वाले महाराज पर विश्राम रहा महाराज पर अशोक धमनावत, विजय तिवारी गिरीश पाठक अमरदीप एवं श्रद्धालुओं द्वारा फलाहार की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं को कराई गई उसके बाद करुआ देव महाराज होते हुए बनखंडेश्वर महादेव पर नेक्सू प्रधान, सोमदत्त पाठक राधे मोहन झा द्वारा प्रसादी वितरण किया गया वहां से परिक्रमा कपिल मुनि आश्रम ,भागीरथ गुफा होते हुए चैतन्य महाप्रभु जी की बैठक के बाद अगला पढ़ाव काला गोरा भैरव बाबा मंदिर के बाद पंचकोशीय परिक्रमा भगवान वराह मंदिर पर पूर्ण हुई |शूकर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समाज सेवा समिति संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने कहा – पंचकोशीय परिक्रमा में श्रद्धालु ॐ जय गंगे, ॐ जय वराह का जाप कर झूम रहे थे यह परिक्रमा प्रत्येक एकादशी को आयोजित की जाती है, जिसमें श्रद्धालु भगवान विष्णु भगवान वाराह की कृपा और मोक्ष प्राप्ति के लिए पवित्र हर की पौड़ी श्री गंगा जी मैं स्नान कर भगवान वराह का पूजन अर्चन करने के उपरांत श्री गंगा जी की परिक्रमा करते हुए सोरों शूकर क्षेत्र की पंचकोशीय परिक्रमा करते हैं भगवान वराह का पूजन सेवायत आचार्य नरेश त्रिगुणायत द्वारा संपन्न कराया
सूकर क्षेत्र पंचकोशीय परिक्रमा समाज सेवा समिति संयोजक शरद कुमार पांडे ने बताया – सनातन धर्म में एकादशी बेहद पुण्यदायी मानी जाती है। धार्मिक ग्रंथों में इस दिन व्रत, स्नान दान और उपवास का विशेष महत्व माना गया है। यह शुभ दिन भगवान विष्णु की उपासना और भक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। हर एकादशी का अपना अलग महत्व और फल होता है।
शरद कुमार पांडे ने देवोत्थान एकादशी महत्व के विषय पर बताते हुए कहा – भगवान विष्णु के शयनकाल के चार मास (चतुर्मास) में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, इसलिए देवोत्थान एकादशी पर भगवान हरि के जागने के बाद शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू होते हैं.कार्तिक शुक्ल एकादशी का यह दिन तुलसी विवाह के रूप में भी मनाया जाता है और इस दिन पूजन के साथ ही यह कामना की जाती है कि घर में आने वाले मंगल कार्य निर्विघ्न संपन्न हों। तुलसी का पौधा चूंकि पर्यावरण तथा प्रकृति का भी द्योतक है। अतः इस दिन यह संदेश भी दिया जाता है कि औषधीय पौधे तुलसी की तरह सभी में हरियाली एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता का प्रसार हो। इस दिन तुलसी के पौधों का दान भी किया जाता है। चार महीनों के शयन के पश्चात जागे भगवान विष्णु इस अवसर पर शुभ कार्यों के पुनः आरंभ की आज्ञा दे देते हैं। पांडे ने बताया – यह भी कहा जाता है कि इस व्रत को करने से और आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम, सोरों जी की पंचकोशीय परिक्रमा करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। तथा विष्णु अवतार भगवान वराह के आशीर्वाद से जातक को पापों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके अलावा जीवन में आने वाली सभी तरह की बाधाएं भी दूर होती हैं। जातक को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता और सदैव तिजाोरी भरी रहती है। देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट की घोषणा की |
परिक्रमा में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे, शशांक दीक्षित, प्रवीण कुमार द्विवेदी एटा, अशोक कुमार पांडे, सुरेंद्र महेरे, विनोद दीक्षित योगेश उपाध्याय शिवानंद उपाध्याय गीतम सिंह, वीरेंद्र, राजपाल, बदन सिंह, गिरजा शंकर पाठक, शैलेश यादव, रामनंदन, राधा कृष्ण विजय, भगवती देवी, हंसदेवी गुप्ता, कीर्ति पांडे, उपेंद्र उपाध्याय, मुन्नालाल, स्वामी चरण, राजू, श्रवण कुमार, काजल, ईश्वरी प्रसाद, किशनलाल, भोजराज, लखन सिंह, श्याम किशोर वर्मा, रामदयाल, गंगा विष्णु माफीदार, अतुल निर्भय, पवन दुबे, जयप्रकाश त्रिवेदी, तेजपाल, नवीन, गुंजन, पुष्पा, राम बेटी, कल्पना, गायत्री, ज्योति, पूजा, प्रतिज्ञा, नेहा, गणेश जी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, अखिलेश उपाध्याय, तनु उपाध्याय, रामादेवी उपाध्याय, मोनिका, कल्पना, वासुदेव, मुकेश, साधना, रूबी, गगन, पूनम, पूजा, काजल, लाडली, लटूरी, दुष्यंत, दुर्गेश, नेम सिंह, प्रेमवती, नीलम सिंह, डालचंद, बादशाह, नवीन, निशा, राधा, वैष्णव, गंगा देवी, अर्जुन कुमार, आकाश, अमित शर्मा, सचिन, नीरज तिवारी, मुस्कान, रामवीर सिंह, ओमप्रकाश, राजाराम, ओम दास, पूरण दास, चेतन दास, राजन सिंह यादव बदायूं, वंश उपाध्याय मुंबई, प्रमोद उपाध्याय नगला खांजी, रामनिवास, शिवम भारद्वाज, अर्जुन लाल गुप्ता, गोविंद, गोपाल तिवारी, रीता देवी, प्रभादेवी, उषा चौधरी, नीरज पचौरी, सर्वेश उपाध्याय, चंद्रावती, उमा देवी, देव कुमारी, अनुज, सुमन देवी, राजवर्धन दुबे, करुण लता, राधा देवी कासगंज सहित श्रद्धालु उझानी बदायूं मुंबई बरेली अमला भीटोना हुमायूंपुर नगला बड़ी आगरा से बड़ी संख्या में हजारों हजार श्रद्धालु अलग-अलग टोलीयौ के साथ परिक्रमा में झूमते हुए नजर आ रहे थे।।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *