गंगा नदी में मिले गोवंशों के अवशेष, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कासगंज : कोतवाली सोरों क्षेत्र में गंगा
नदी में मृत गौवंशो के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं इस सूचना पर बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता और ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गए, वहीं गायों के शव मिलने की सूचना बजरंग दल के द्वारा जिले के डीएम और एसपी को दी गई, जंहा आला अधिकारियों की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची, और पुलिस ने मृतक गायों के शवो को नदी से निकालकर उनका अंतिम संस्कार कराया, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है की ये शव नदी में कैसे आए,
आपको बता दे शनिवार को जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र में स्थित गंगा नदी में चार गोवंशो के शव पड़े मिले हैं। गोवंशों के शव पड़े मिलने की सूचना मिलती है दर्जनों ग्रामीण वी हिंदूवादी संगठनों के नेता मौके पर पहुंच गए। और आक्रोश जताने लग। ग्रामीणों का आरोप है कि गंगा नदी में बीते 6 माह से लगातार गोवंशों के शव मिल रहे है। जिसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। और पुलिस उल्टा सूचना देने वाले लोगों को धमकाती है। वहीं जब आज इस मामले ने तूल पकड़ा तो घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर आंचल चौहान कोतवाली पुलिस सहित मौके पर पहुंची। और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । और सभी मृतक गोवंशों के शवों को गड्ढा खोदकर उनका अंतिम संस्कार कराया।
वहीं बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ट ने मामले में कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है। और कहा है की इस कृत्य को करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे।