ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कासगंज:
विकास खंड अमांपुर में मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सर्व हितकारी इंटर कॉलेज जसूपुरा के खेल मैदान पर किया गया। जिसमें ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, विद्यालय प्रबंधक छोटे सिंह सोलंकी, अमांपुर चेयरमैन कमांडो चांद अली, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अमांपुर राजेश कुमार चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण एवं हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग की दौड़ का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभयपुरा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मझोला के प्रियांशु ने प्रथम महदवा के सुरजीत ने द्वितीय तथा समसपुर के संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, दीनदयाल सिंह, सुनील आर्य, अजय यादव, यादराम, भारतेंदु कुमार, संजय शाक्य, पुष्पेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, ओम शिव वर्मा, हरीश लोधी, नीरज वर्मा, अरविंद शर्मा, विनोद कुमार, पप्पू सिंह, राजवीर सिंह, अरविंद कुमार, अनुज कुमार, प्रिया शर्मा, सरिता शर्मा, नीलम पुंढीर, सुनील कुमार, भगवान सिंह, रामपाल सिंह, सूरजपाल सिंह, रामनिवास, पूर्ति शर्मा, स्वाति त्रिपाठी, रेखा गुप्ता, द्रोपा देवी, धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह यादव, मीना रानी, संजीव कुमार, रजनी गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, मनपाल सिंह, प्रवीन शर्मा, आनंद प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र, जितेंद्र सिंह, उमेंद्र सिंह, सचिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, सूरजपाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



