बाइक से घर जा रहे व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने 78 हजार रुपये लूटे
कासगंज ब्यूरो।
अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो व्यापारियों से रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए पीड़ितों ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
घटना मंगलवार शाम लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है सोरों कोतवाली क्षेत्र के न्योली मिर्जापुर रोड पर रवि दिवाकर पुत्र वीरपाल निवासी मिर्जापुर थाना सोरों अपनी अपनी न्योली स्थित गारमेंट्स की दुकान बंद कर अपने भाई सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर घर को जा रहा था तभी मिर्जापुर रोड गैस एजेंसी के निकट तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक स्वरों को रोक कर डंडे से प्रहार कर दिया जिसके बाद बाइक स्वरों से थैला छीन कर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गई वहीं पीड़ित दोनों सगे भाइयों ने शोर मचाया मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश की वही दोनों सगे भाइयों ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी वहीं पीड़ित रवि दिवाकर ने बताया कि वह अपनी गारमेंट्स की दुकान बंद कर अपने भाई सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दुकान के रखे 78800 रुपए बैग में रखकर घर को जा रहा था तभी मिर्जापुर रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने डंडा मार कर गाड़ी रोक ली बैग छीन कर मौके से फरार हो गई पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।सोरों इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया बताया कि मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: Soron Live 24



