Soron Live 24

प्रथम अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता हुआ समापन डीआईजी ने विजेता टीम को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रथम अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता हुआ समापन
डीआईजी ने विजेता टीम को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
कासगंज। जनपद कासगंज के स्पोर्ट स्टेडियम में अयोजित तीन दिवसीय आगरा जोन आगरा की प्रथम अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता 2024 का शुक्रवार को  सफल समापन हुआ। जिसमें डीआईजी अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बातदें कि जनपद कासगंज के सोरों स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में बीते दो दिनों से तीन दिवसीय आगरा जोन आगरा की प्रथम अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा था। जिसका शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, प्रभाकर चैधरी द्वारा जिलाधिकारी कासगंज मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक की उपस्थिति में समापन किया। डीआईजी द्वारा विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर टीमों का मनोबल बढाया गया। शुक्रवार को आयोजित मैचों में महिला वर्ग में जनपद मथुरा व आगरा के मध्य फाइनल कबड्डी मैच खेला गया जिसमें जनपद मथुरा 45/32 से विजयी रहा, जनपद मैनपुरी व कासगंज की महिला टीमों के मध्य फाइनल खो-खो मैच में जनपद कासगंज 15/12 से विजयी रहा, वहीं पुरुष वर्ग में जनपद कासगंज व मैनपुरी के मध्य हुए खो-खो फाइनल मैच में जनपद मैनपुरी 11/02 से विजयी रहा, जनपद मैनपुरी व मथुरा के मध्य हुए कबड्डी फाइनल मैच में जनपद मथुरा 46ध्26 विजयी रहा है। विजेता टीमों के ट्राफी प्रदान की गयी है। एवं सभी खिलाड़ियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चैहान, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डे, रविन्द्र कुमार मलिक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन कासगंज, निर्णायक मण्डल में राजेन्द्र सिंह, अजय यादव, मुकेश राजपूत, दीनदयाल सिंह, यादराम, नीलेश चैहान, देवेन्द्र कुमार, भरतेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन-विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते डीआईजी प्रभाकर चैधरी साथ में एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *