संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव।
(विवाहिता श्री देवी का फाइल फोटो)
परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की जताई आशंका।
कासगंज। अमांपुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी केे फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने की आशंका जाताई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमांपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी अशोक कुमार की पत्नी श्रीदेवी उर्फ पूजा का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और मृतिका के शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं जानकारी मिलते ही श्रीदेवी के परिजन मौके पर पहुंच गये। वहीं मृतका के पिता थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बहरोजपुर निवासी अमर सिंह ने श्रीदेवी के सुसरालीजनों पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। वहीं अमापुर थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

Author: Soron Live 24



