कासगंज आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए अवैध बारूदी पटाखों के भण्डार के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही, थाना अमांपुर पुलिस ने आबादी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध बारूदी पटाखा भण्डार बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार । जनपद में आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध बारूदी पटाखों के भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 15.10.2024 की देर शाम थाना अमांपुर पुलिस ने देव गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता नि0 मौ0 जवाहर नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को उसके घर मौहल्ला जवाहर नगर कस्बा अमांपुर आबादी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । युवक के मकान आबादी क्षेत्र से भारी मात्रा में बारूदी विभिन्न प्रकार पटाखे बरामद हुए है । गिरफ्तारी अभियुक्त एवं बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 255/24 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।

Author: Soron Live 24



