पुलिस ने पांच अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर किये गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी की आधा दर्जन मोटर साइकिल, एक दर्जन मोटर साइकिल की चाबियां बरामद।
कासगंज। गंजडुंडवारा पुलिस ने वाहन अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बाहन चोरों के कब्जे से 6 चोरी की मोटर साइकिलें सहित एक दर्जन मोटर साइकिल की चाबियां बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने पकडे गये वाहन चोरों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
बता दें कि जनपद कासगंज की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में बढ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने टीम गठित कर बाहन चोरों पर अंकुश लगाने व चोरी किये हुए वाहनों की बरामदगी के निर्देश दिये थे। जिसके चलते गंजडुंडवारा पुलिस ने मुखिविर की सूचना पर बीती देर रात्रि क्षेत्र के कादरगंज रोड स्थित सहारा ईट भटटा के समीप से पांच अन्तर्जनपदीय शतिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से 6 चोरी की मोटर साइकिलें सहित एक दर्जन मोटर साइकिल की चाबियां बरामद की है। पुलिस पूंछतांछ में पकडे गये वाहन चोरों ने अपना नाम भरत पुत्र चोब सिंह निवासी नगला भीकन थाना गंजडुंडवारा, अनुज पुत्र ब्रजबिहारी निवासी मौहल्ला धनपाल थाना गंजडुंडवारा, हिमांशु पुत्र उमेश निवासी मौहल्ला घासी थाना गंजडुंडवारा, विपिन पुत्र राजेश निवासी ग्राम नगला भीकन थाना गंजडुंडवारा व राहुल उर्फ भूरा पुत्र बाबूराम निवासी नगला भीकन थाना गंजडुंडवारा बताया। वहीं जानकारी देते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पूछताछ करने पर बताया उक्त चोरों ने बताया कि हम पाचों लोग मिलकर पहले मोटरसाइकिलों की रैकी करते है और मौका मिलते ही मोटर साइकिल को चोरी कर ले जाते है। बीते दिवस हम पाचों ने पहले रैकी करके करनपुर पुलिया कस्बा गंजडुंडवारा से एक मोटर साइकिल चोरी की थी तथा अन्य मोटर साइकिलें कस्बा पटियाली, सहावर, कासगंज व एटा एवं अन्य अलग-अलग स्थानों से चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने पकडे गये सभी वाहन चोरों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Author: Soron Live 24



