ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी डंडों से जमकर की मारपीट
मारपीट में युवती सहित 4 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विबाद के चलते दो पक्षों में विबाद हो गया और इस विबाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा सभी घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा से चिकित्सकों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पीता में ग्राम समाज की जगह है, आरोप है कि उसक जगह पर गांव का ही रहने वाला पप्पू मौर्य पुत्र कल्लू बीते दिवस पूर्व से उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। जिसकी सूचना बीती 9 अक्टूबर को रामवीर ने कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। जानकारी पर बीते दिवस पूर्व लेखपाल व कोवताली पुलिस मौके पर पहुंची और जगह को याथावत रहने के निर्देश दिया था। आरोप है कि रविवार को पप्पू मौर्य फिर से जगह पर कब्जा करने लगा, जैसे ही रामवीर को यह बात पता चली, तो वह भी अपने परिवार के साथ मौके पर जा पहुंचा और कब्जे का विरोध करने लगा, और देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पप्पू अपने परिजन जयपाल, टिंकू, लालसिंह, जितेंद्र, दीनू और विवेक के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और लाठी डंडो से गंगादयाल के परिवार से मारपीट करने लगे। मारपीट में रामवीर की पुत्री कुमकुम, गंगा दयाल पुत्र रामवीर, विमलेश पत्नी महेंद्र, मिथिलेश पत्नी रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। जंहा सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने कुमकुम, मिथिलेश व विमलेश की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया के ग्राम सभा की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष की तीन महिला सहित चार घायल हैं। परिजनो द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Soron Live 24



