Soron Live 24

विजय दशमी:सोरों में धू धू कर जला रावण कुंभकरण का पुतला

सोरों में धू धू कर जला रावण कुंभकरण का पुतला

 बुराई पर हुई अच्छाई की जीत लगे जय श्री राम के नारे

कासगंज: सचिन उपाध्याय/रवि श्रोतिय

तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में शनिवार को सोरों मेला मैदान में सुलोचना सती की कथा का मंचन किया गया इसके उपरांत प्रभु श्री राम और रावण का घमासान युद्ध हुआ प्रभु श्री राम ने अपने वाण से रावण का वध किया ।रावण के वध के साथ ही जय श्री राम के नारे लगे। वही श्री राम ने दूसरा तीर रावण और कुंभकरण के पुतले को मारा और रावण कुंभकरण का पुतला धू धू कर जलने लगा। पुतला दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग पुतले के चारों ओर खड़े नजर आए तो वही मेला मैदान में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी , एस एस आई विकास शर्मा अपने पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में दिखे।।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर दयाल महेरे रहे। रावण दहन के बाद सोरों में प्रभु श्री राम सहित दर्जनों दशहरा की भव्य झांकियां निकाली गई।इस अवसर पर श्री गोस्वामी तुलसीदास रामलीला समिति के अध्यक्ष नितेश मेधावी, मोहित तिवारी, मनीष शर्मा, रामावतार दौनेरिया, प्रवीण गुप्ता हीरा,अंशुल दुवे,आकाश तिवारी,श्याम काका,श्याम सुंदर तिवारी,ललित मोहन तिवारी, टिन्ना पचौरी, राजू तिवारी रेडी, किशन पचौरी,पंडित शशि धर शास्त्री, प्रग्येश द्विवेदी,दीपक बोहरे, रोहित मिश्रा,राजू दुवे,राम गोविंद महेरे,आकाश महेरे, आशुतोष तिवारी,जगदीश महेरे, ,सार्थक मिश्रा,मोनू राही, गिर्राज किशोर पाराशर, दुर्गाशंकर मिश्रा, संजय मोनी, शिवांग बोहरे, पवन चरोरे, आशीष अयाचक, पकड़ा आचार्य आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।

#सोरोंसूकरक्षेत्र #श्रीरामलीलामहोत्सवसोरोंजी #शारदीयनवरात्रि #श्रीरामबारात

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *