ABVP ने राजकीय पॉलिटेक्निक पर किया प्रदर्शन, दुबारा कॉपी चेक होने पर सुविधा शुल्क माफ़ करने की मांग
कासगंज जनपद के सोरों में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वैनर तले तमाम छात्रों ने धरना देकर प्रदर्शन किया, वहीं प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पॉलिटेक्निक में फेल हुए बच्चों से दुबारा कॉपी चेक करने के एवज में सुबिधा शुल्क माफ़ करने की मांग की,
आपको बतादे बुधवार की दोपहर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले तमाम छात्र सोरों में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक पहुंचे। जंहा छात्रों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया की हाल ही में पॉलिटेक्निक के परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए थे। इससे छात्रों और उनके परिवारों में बहुत तनाव और चिन्ता है। लेकिन परिक्षा में फेल होना एक सामान्य बात है। और दुबारा कॉपी चैक होने वाले शुल्क का बोझ गरीय छात्रों पुर नही डाला जाना चाहिए। इसलिए विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि
दुबारा कॉपी चेक होने वाले शुल्क को पूरी तरह से माफ किया जाए। और परिक्षा परिणाम की समीक्षा की जाए। और आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही छात्रों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक अलग सेल की स्थापना की जाए। जिससे छात्रों को अपनी समस्याओं को बताने में परेशानी ना हो।