सोरों श्री रामलीला महोत्सव में सीताराम का विवाह एवं वन गमन भरत मिलाप की लीला हुई।
खर और दूषण का वध लक्ष्मण और सुपर्णखा संवाद आदि लीलाओं का हुआ मंचन।
कासगंज यूपी:तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र श्री रामलीला महोत्सव का मंचन हरि की पैड़ी स्थित सामुदायिक केंद्र की सामने किया जा रहा है। मंगलवार देर शाम श्री रामलीला महोत्सव में भगवान श्री राम सहित चारों भाइयों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रापर्टी डीलर अंकुर पाराशर ,बैगन महेरे,सचिन महेरे ने कन्यादान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। राम लीला कमेटी ने मुख्य अतिथियों को रामचरित मानस एवम भगवान वराह की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया।श्री रामलीला महोत्सव में सिया राम विवाह के बाद वन गमन, सुपर्णखा लक्ष्मण संवाद, भारत मिलाप, खरदूषण वध आदि लीलाओं का मंचन देर रात तक श्री रामलीला महोत्सव में चला। श्री रामलीला महोत्सव में सोरों शूकर क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा लीलाओं का मंचन किया गया। सैकड़ो की संख्या में स्थानीय दर्शकों ने रामलीला मंचन का आनंद लिया । श्री रामलीला महोत्सव में कथा व्यास श्यामसुंदर तिवारी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष नितेश मेधावी, मोहित तिवारी, मनीष पडा, आकाश तिवारी, सक्षम मिश्रा, विष्णु माफिदार, टीन्ना पचौरी, राजू दुबे पुल्लो, राम अवतार दोनोरिया, हीरालाल गुप्ता, सोनू बौहरे, ललित मोहन तिवारी, आशीष अयाचक,श्याम काका,राजीव बरबरिया,संजय चौधरी,बंशी चरोरे,सत्यम चोवे आदि लोग उपस्थित रहे।।