Soron Live 24

नवरात्रि/दशहरा, दीपावली एवं आदि पर्वाे को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनायें -डीएम

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

नवरात्रि/दशहरा, दीपावली एवं आदि पर्वाे को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनायें -डीएम

जनपद कासगंज के किसी भी नागरिक की समस्या हमारी समस्या

माहौल खराब करने की कोई व्यक्ति बात करें तो हमे अवगत करायें- एसपी

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाने या अफवा फहलाने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी

कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई आगामी नवरात्रि पर्व, दशहरा दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं कहा कि से आपसी सौहार्द से मिलकर परिवार की तरह मनायें त्यौहारों उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाई चारे एवं एक दूसरें की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परम्परागत तरीके से त्योहार मनाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अधिकारी आपस में तालमेल रखें अगर किसी भी समस्या/अव्यवस्था की दशा में तत्काल जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने नवरात्रि एवं दशहरा, राजगद्दी के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी जहां जहां जनपद में रावण दहन होता है वहां वैरीकैटिंग अच्छे से करायी जाये। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाने या अफवा फहलाने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी संसाधनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय रहेगी फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्ध किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत शहरी/ग्रामीण, सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।
—————

 

—————–

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *